मोसुल में बंधक बने 41 भारतीयों को रिहा कराने के प्रयास जारी
नयी दिल्ली. सरकार ने गुरुवार को बताया कि हिंसाग्रस्त इराक के मोसुल शहर में बंधक बनाये गये करीब 41 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं और इराक में हालात को देखते हुए भारतीयों को वहां की यात्रा न करने का परामर्श भी दिया गया है. विदेश मंत्री […]
नयी दिल्ली. सरकार ने गुरुवार को बताया कि हिंसाग्रस्त इराक के मोसुल शहर में बंधक बनाये गये करीब 41 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं और इराक में हालात को देखते हुए भारतीयों को वहां की यात्रा न करने का परामर्श भी दिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि मोसुल में एक निर्माण कंपनी में काम कर रहे करीब 41 भारतीयों को एक अज्ञात समूह ने बंधक बना रखा है. इन भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इराक में संघर्ष शुरू होने के दौरान वहां करीब 22,000 भारतीय नागरिक थे. इनमें से 500 भारतीय बगदाद में, 2300 नजफ में, 1000 भारतीय करबला में, 3000 भारतीय बसरा में, 15,000 भारतीय कुर्दिस्तान में और करीब 200 भारतीय अन्य शहरों में थे. उन्होंने बताया कि तिकरित शहर में एक अस्पताल में कार्यरत 46 भारतीय नर्सों को पांच जुलाई को एयर इंडिया के एक विशेष विमान से सुरक्षित भारत ले आया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.