नयी दिल्ली : रोजमर्रा उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया ने बुधवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) वरुण बेरी के इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों को खारिज किया है. कंपनी ने अटकलों को गलत और आधारहीन बताया है. कंपनी ने कहा कि बेरी को एक अप्रैल 2019 को पांच साल के लिए फिर से कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
इसे भी देखें : रांची : एक साल में 50 नये उत्पाद लांच करेगी ब्रिटानिया : एमडी
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा कि वरुण बेरी के इस्तीफे को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलें गलत हैं. हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि ये अफवाहें झूठी और बेबुनियाद हैं. कंपनी के मुताबिक, बेरी के कार्यकाल में ब्रिटानिया ने अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की है. बेरी ने 2013 में ब्रिटानिया के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी. इससे पहले वह पेप्सिको के साथ जुड़े हुए थे. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2018-19 में 10,482.45 करोड़ रुपये की आय अर्जित की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.