बाजार में आ गयी सुपरहीरो GST मैन की ‘कॉमिक बुक”, आसानी से देगी जटिल सवालों का सरल जवाब

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की जटिल परतों और रहस्यों को खोलने वाली एक पुस्तक बाजार में आयी है. इसमें चित्र वाली कहानी के जरिये जीएसटी के सवालों का जवाब खोजने का प्रयास किया गया है. श्रीनिवास कोटनी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एडवेंचर्स ऑफ द जीएसटी मैन’ में लेखक ने एक सुपरहीरो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 4:51 PM

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की जटिल परतों और रहस्यों को खोलने वाली एक पुस्तक बाजार में आयी है. इसमें चित्र वाली कहानी के जरिये जीएसटी के सवालों का जवाब खोजने का प्रयास किया गया है. श्रीनिवास कोटनी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एडवेंचर्स ऑफ द जीएसटी मैन’ में लेखक ने एक सुपरहीरो के जरिये इस अप्रत्यक्ष कर से जुड़े सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है.

इसे भी देखें : GST का फेरः अलीगढ़ में कचौड़ी दुकान पर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा

कोटनी ने कहा कि वह जीएसटी की समझ को सरल बनाना चाहते हैं. कार्टूनों और व्यंग्य चित्रों के जरिये इसे अधिक रोमांचक बनाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी के बाद मेरे मन में जीएसटी पर कॉमिक पुस्तक लाने का विचार आया. इसमें जीएसटी मैन को सुपरहीरो के रूप में दिखाया गया है. लेक्सपोर्ट द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में रचनात्मक और सुगम तरीके से इस कर ढांचे के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version