Loading election data...

मुंबई से हांगकांग के लिए 31 जुलाई से उड़ान सेवा शुरू करेगी स्पाइसजेट

मुंबई : किफायती हवाई सफर की सुविधा देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट मुंबई से हांगकांग के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी. यह सेवा 31 जुलाई को चालू होगी. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही मुंबई को कोलंबो और काठमांडो जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थानों से भी जोड़ेगी. अभी दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 5:22 PM

मुंबई : किफायती हवाई सफर की सुविधा देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट मुंबई से हांगकांग के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी. यह सेवा 31 जुलाई को चालू होगी. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही मुंबई को कोलंबो और काठमांडो जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थानों से भी जोड़ेगी. अभी दिल्ली से हांगकांग के लिए उड़ान है.

इसे भी देखें : SpiceJet अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमान को करेगी शामिल

स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि कंपनी नये मार्गों पर बोइंग 737-800एस विमान तैनात करेगी. वह अप्रैल से अब तक मुंबई को विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय जगहों से जोड़ने के लिए 76 नयी उड़ानें शुरू कर चुकी है. स्पाइसजेट ने प्रमोशनल किराये की भी घोषणा की. मुंबई से हांगकांग का शुरुआती किराया 16,700 रुपये और हांगकांग से मुंबई का किराया 19,200 रुपये रखा गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version