BSNL ने कहा, दूरसंचार विभाग से पूंजीगत खर्च रोकने संबंधी नहीं मिला कोई निर्देश
नयी दिल्ली : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पूंजीगत खर्च की सारी योजनाओं पर रोक लगाने के संबंध में दूरसंचार विभाग से किसी तरह का निर्देश मिलने से गुरुवार को इनकार किया. एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया था कि दूरसंचार विभाग की वित्तीय इकाई से बीएसएनएल […]
नयी दिल्ली : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पूंजीगत खर्च की सारी योजनाओं पर रोक लगाने के संबंध में दूरसंचार विभाग से किसी तरह का निर्देश मिलने से गुरुवार को इनकार किया. एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया था कि दूरसंचार विभाग की वित्तीय इकाई से बीएसएनएल के वित्त विभाग को सारे पूंजीगत खर्च रोकने का निर्देश मिला है.
इसे भी देखें : Reliance Jio और बीएसएनएल के बूते अप्रैल में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 118.37 करोड़ हुई
सूत्र ने कहा था कि बीएसएनएल के वित्त विभाग ने 12 जून के एक आदेश में सभी सर्किल प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे पूंजीगत खर्च के लिए कोई भी निविदा जारी करने से पहले दिल्ली के कॉरपोरेट अधिकारी से मंजूरी लें. हालांकि, बीएसएनएल ने इस तरह का कोई निर्देश मिलने से इनकार किया.
कंपनी ने कहा कि दूरसंचार विभाग से संबंधित इस तरह की खबरें तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और गलत हैं. इस मुद्दे पर बीएसएनएल के वित्त विभाग को दूरसंचार विभाग की वित्त इकाई से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.