अपनी 40 फीसदी डिलिवरी वैनों को E-Van में तब्दील करेगी फ्लिपकार्ट
नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले साल मार्च तक ई-कार्ट की करीब 40 फीसदी डिलिवरी वैनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का है. कंपनी ने गुरुवार को यह बात कही. ई-कार्ट फ्लिपकार्ड की लॉजिस्टिक्स इकाई है. कंपनी दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में पायलट परियोजना के तहत ई-वैन और इलेक्ट्रिक […]
नयी दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले साल मार्च तक ई-कार्ट की करीब 40 फीसदी डिलिवरी वैनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का है. कंपनी ने गुरुवार को यह बात कही. ई-कार्ट फ्लिपकार्ड की लॉजिस्टिक्स इकाई है. कंपनी दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद में पायलट परियोजना के तहत ई-वैन और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उपयोग कर रही है.
कंपनी ने कहा कि वह साल के अंत तक अपने बेड़े में करीब 160 ई-वैन रखना चाहती है. फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेस एवं ई-कार्ट विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमितेश झा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में हमने अपनी आपूर्ति शृंखला में बिजली से चलने वाले वाहन को शामिल करने के लिए कई पायलट परियोजना चलायी हैं. इसके आकर्षक परिणाम देखने को मिले हैं, जिसने व्यापक पैमाने पर ई-वाहन शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
उन्होंने कहा कि ये प्रयास हमें कार्बन उत्सर्जन को 50 फीसदी तक कम करने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने केंद्रों में जरूरी चार्जिंग बुनियादी सुविधा भी स्थापित कर रही है. झा ने कहा कि फ्लिपकार्ट हैदराबाद में आठ ई-वैन, दिल्ली में 10 ई-वैन और बेंगलुरु में 30 ई-बाइक तैनात कर चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.