जीएसटी के दो साल पूरा होने पर एक जुलाई को समारोह का आयोजित करेगी सरकार
नयी दिल्ली : सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर एक जुलाई को समारोह का आयोजन करेगी. समारोह को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके कनिष्ठ अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन यहां आंबेडकर भवन में किया जायेगा और इसमें केंद्रीय […]
नयी दिल्ली : सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर एक जुलाई को समारोह का आयोजन करेगी. समारोह को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके कनिष्ठ अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन यहां आंबेडकर भवन में किया जायेगा और इसमें केंद्रीय एवं राज्यों के कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. इसमें जीएसटी के दो साल तथा इसके भविष्य को लेकर एक प्रस्तुतिकरण होगा.
इसे भी देखें : नयी कर प्रणाली: जीएसटी दरों पर सबकी नजर
जीएसटी रिटर्न दायर करने की नयी व्यवस्था की भी शुरुआत एक जुलाई से होने वाली है. सूचना में कहा गया कि जीएसटी ने 50 हजार रुपये से अधिक के माल की ढुलाई पर ई-वे बिल अनिवार्य बनाकर कर चोरी रोकने में मदद की है. इसमें कहा गया कि जीएसटी ने देश को ‘एक राष्ट्र, एक कर’ व्यवस्था की ओर अग्रसर किया है तथा देश को एक आर्थिक संघ के तौर पर बांधा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.