11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत से की पूछताछ

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत से शुक्रवार को पूछताछ की. यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ा है, जिनमें उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के नाम भी जुड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीनों से […]

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत से शुक्रवार को पूछताछ की. यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ा है, जिनमें उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के नाम भी जुड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीनों से यह पूछताछ धनशोधन निरोधक अधिनियम (मनी लॉन्ड्रिंग) के तहत की गयी. तीनों को नियमित समन के तहत बुलाकर उनके बयान दर्ज किये गये.

इसे भी देखें : ICICI-वीडियोकॉन कर्ज धोखाधड़ी मामले में चंदा कोचर ईडी में पेश

निदेशालय पहले भी इन तीनों से कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ कर चुका है. इस मामले में बैंक और वीडियोकॉन समूह शामिल हैं. निदेशालय ने पिछले महीने दिल्ली में अपने कार्यालय में कई बार की पूछताछ के दौरान चंदा कोचर और दीपक कोचर के बयान दर्ज किये थे. निदेशालय कोचर दंपत्ति एवं अन्य की परिसंपत्तियों की जानकारियों का आकलन करने की भी तैयारी कर रहा है, ताकि वह मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत अस्थायी तौर पर इन्हें कुर्क कर सके. निदेशालय चंदा के देवर राजीव कोचर से भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुका है.

प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 1875 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर करने में भ्रष्टाचार और अनियमिता और धन के अवैध लेन-देन के आरोप में इस साल चंदा कोचर, दीपक कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ मनी लांडरिंग निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था. ईडी ने यह मामला सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिक के आधार पर जांच के लिए लिया है. चंदा कोचर मई, 2009 में आईसीआईसीआई बैंक की मुख्यकार्यकारी बनी थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें