नयी दिल्ली : एनएस विश्वनाथन को दोबारा एक साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. एक आधिकारिक आदेश में सोमवार को यह जानकारी दी गयी है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विश्वनाथन की एक साल के लिए और डिप्टी गवर्नर पद पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
इसे भी देखें : भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्तीफा दिया
आदेश के अनुसार, विश्वनाथन की नियुक्त चार जुलाई से की प्रभावी होगी. उनका मौजूदा कार्यकाल तीन जुलाई को पूरा हो रहा है. विश्वनाथन के अलावा इस समय बीपी कानूनगो और एमके जैन केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर हैं. चौथे डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने पिछले महीने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही रिजर्व बैंक इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है और वह बस जुलाई के आखरीर तक रहेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.