ओपेक ने तेल उत्पादन में दैनिक कटौती की डेडलाइन बढ़ाने से क्रूड ऑयल के दाम में उछाल
विएना : तेल के दाम में सोमवार को उछाल आया. तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के तेल उत्पादन में दैनिक कटौती की समयसीमा बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाया है. इससे इस साल कच्चे तेल के दाम में मजबूत वृद्धि हुई है. ओपेक से जुड़े 14 देशों के मंत्रियों की उत्पादन के बारे में चर्चा […]
विएना : तेल के दाम में सोमवार को उछाल आया. तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के तेल उत्पादन में दैनिक कटौती की समयसीमा बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाया है. इससे इस साल कच्चे तेल के दाम में मजबूत वृद्धि हुई है. ओपेक से जुड़े 14 देशों के मंत्रियों की उत्पादन के बारे में चर्चा के लिए सोमवार को वियना में बैठक हुई. उसके बाद ओपेक+ की बैठक हुई, जो 24 तेल उत्पादक देशों का समूह है. इसमें रूस शामिल है.
इसे भी देखें : ओपेक देशों की बैठक से पहले सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का दाम
ओपेक की मुख्य बैठक शुरू होने से पहले रूस के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक ने कहा कि दिसंबर में समयसीमा पर बनी सहमति को हर किसी ने नौ महीने के लिए बढ़ाने का समर्थन किया. ओपेक और उसके तेल उत्पादक सहयोगियों ने दिसंबर में दैनिक कच्चे तेल के उत्पादन में 12 लाख बैरल कटौती का फैसला किया था. कीमत में गिरावट के बाद यह निर्णय किया गया था. इससे साल की पहली तिमाही में कच्चे तेल के दाम में एक तिहाई का उछाल आया. दोपहर के कारोबार में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव अगस्त डिलिवरी के लिए 2.9 फीसदी बढ़कर 60.17 डॉलर बैरल रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.