Airtel ने टाटा टेलीसर्विसेज के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार का विलय पूरा किया

नयी दिल्ली : टाटा टेलीसविर्सिज का उपभोक्ता मोबाइल कारोबार अब पूरी तरह से निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का हिस्सा बन चुका है. दोनों कंपनियों द्वारा सोमवार को जारी संयुक्त वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी है. वक्तव्य में कहा गया है कि टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (टीटीएसएल) और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 10:23 PM

नयी दिल्ली : टाटा टेलीसविर्सिज का उपभोक्ता मोबाइल कारोबार अब पूरी तरह से निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का हिस्सा बन चुका है. दोनों कंपनियों द्वारा सोमवार को जारी संयुक्त वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी है. वक्तव्य में कहा गया है कि टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (टीटीएसएल) और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार का भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम (एयरटेल) में विलय करने की योजना एक जुलाई, 2019 से प्रभावी हो गयी है.

इसे भी देखें : Airtel में टाटा टेलीसर्विसेज के मर्जर का रास्ता हुआ साफ, NCLT ने दी मंजूरी

दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण ने दूरसंचार विभाग को आदेश देते हुए इस विलय को रिकॉर्ड में लेने का आदेश दिया है. इसके साथ ही, दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की दिल्ली और मुंबई पीठ द्वारा इस योजना को मंजूरी देने को भी रिकॉर्ड पर लेने को कहा गया है. दोनों समूहों द्वारा दायर नियामकीय सूचना में कहा गया है कि टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र के शेयरधारकों को कंपनी के प्रत्येक 2,104 इक्विटी शेयरों के लिए एयरटेल का एक शेयर मिलेगा.

सूचना में कहा गया है कि इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 12 जुलाई, 2019 रखी गयी है. इसके साथ ही, टीटीएमएल के जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के पूरी तरह भुगतान किये गये विमोचनीय तरजीही शेयर हैं, उन्हें एयरटेल के 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 पूरी तरह भुगतान वाले विमोचनीय, गैर-भागीदारी वाले गैर-संचयी तरजीही शेयर प्राप्त होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version