ONGC के कुएं में गैस रिसाव, सभी सुरक्षित

नयी दिल्ली: मुंबई तट के समीप मुंबई हाई के तेल एवं गैस क्षेत्र में अचानक गैस लीक होने लगी. इस घटना के बाद काम बंद कर दिया गया. सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी द्वारा एक कुएं से उत्खनन की जा रही उच्च दाब एवं बेहद ज्वलनशील गैस के लीक होने की जानकारी मिली. तेल एवं प्राकृतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 7:31 AM

नयी दिल्ली: मुंबई तट के समीप मुंबई हाई के तेल एवं गैस क्षेत्र में अचानक गैस लीक होने लगी. इस घटना के बाद काम बंद कर दिया गया. सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी द्वारा एक कुएं से उत्खनन की जा रही उच्च दाब एवं बेहद ज्वलनशील गैस के लीक होने की जानकारी मिली. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ने फौरन सुरक्षा प्रक्रियाओं को शुरु कर दिया तथा उत्खनन अभियान को रोक दिया गया. साथ ही सभी गैर जरुरी कर्मचारियों को वहां से हटाया गया है.

शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कोई धमाका नहीं हुआ है. यह महज गैस लीक थी. सभी परिचालन सुरक्षित हैं. जान और माल की कोई क्षति नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार उत्खनन के दौरान अप्रत्याशित रुप से कुछ गैस लीक हुई. ओएनजीसी मुंबई हाई नार्थ फील्ड के एनएफ नामक प्लेटफार्म से साइड ट्रैक वैल में उत्खनन कर रही थी.

सूत्रों ने कहा, 1000 से 1100 मीटर की कम गहराई में गैस पूल की उम्मीद नहीं थी,लेकिन उत्खनन अभियान के दौरान कुछ गैस बाहर निकल आयी तथा हमने सभी एहतियाती उपाय किये. साइड ट्रैक वैल मूल वेलबोर से दूर गौण वैलबोर है. यह काम मूल वैलबोर के अनप्रयुक्त को बाईपास करने या समीपवर्ती भूगर्भीय विशेषताओं का पता लगाने के लिए किया जाता है.

सूत्रों ने बताया कि उत्खनन अभियान रोक दिया गया है तथा गैस प्रवाह को रोकने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सभी गैर जरुरी लोगों को हटा लिया गया है. उत्खनन स्थल पर 82 लोग थे जिनमें से 40 लोगों को हटा लिया गया है. अग्निशमन उपकरणों को स्थल पर पहुंचाया गया है. नौसेना, तटरक्षक तथा हेलीकाप्टर कंपनी पवन हंस बचाव अभियान में मदद कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version