बजट से पहले मोदी सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, इन फसलों पर बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य

नयी दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने बजट से पहले बुधवार को करोड़ों किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात दी. केंद्रीय कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों की एमएसपी यानी न्यूनतम खरीद मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, धान की एमएसपी 85 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ायी गयी है. इसके अलावा अरहर दाल, उड़द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 3:15 PM
नयी दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने बजट से पहले बुधवार को करोड़ों किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात दी. केंद्रीय कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों की एमएसपी यानी न्यूनतम खरीद मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक, धान की एमएसपी 85 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ायी गयी है. इसके अलावा अरहर दाल, उड़द दाल,सूरजमुखी, तिल और सोयाबीन की एमएसपी भी बढ़ी है. अरहर दाल की एमएसपी 125 रुपये प्रति क्विंटल, तिल 236 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन 311 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी की 262 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द दाल की कीमत में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है.
किसान संगठनों द्वारा लंबे समय से एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी. उनका कहना है कि किसानों को लागत मूल्य पर कम से कम डेढ़ गुना कीमत मिलनी चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version