वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड और गूगल एक बार फिर एक हत्या के मामले को लेकर आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड की अदालत ने हत्या के एक मुकदमे के दौरान आरोपी का नाम नहीं जाहिर करने को लेकर निर्देश दिया था लेकिन एक गूगल न्यूज ईमेल में उसके नाम का जिक्र है.
दरअसल, 22 वर्षीय ग्रेस मिलान की पिछले साल दिसंबर में ऑकलैंड पहुंचने के बाद हत्या कर दी गई थी. इस वारदात ने पूरे न्यूजीलैंड को हिला दिया था.
उल्लेखनीय है कि लोगों के बीच एक गूगल न्यूज ईमेल शेयर हुआ है जिसमें ग्रेस के आरोपी हत्यारे का नाम है. न्यूजीलैंड की अदालत ने उसका नाम नहीं जाहिर करने का निर्देश दिया था.
गूगल ने इसको लेकर इस सप्ताह कहा है कि उनकी कंपनी अपनी नीति में बदलाव की कोई जरूरत महसूस नहीं करती है क्योंकि विदेशों में इस घटना पर ढेर सारी खबरें की गई हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.