टाटा इंडिकॉम से कॉल करना अब और सस्‍ता

नयी दिल्ली: टाटा इंडिकॉम ने अपने दिल्ली के ग्राहकों को ईद के मौके पर खास तौहफा देने का मन बना लिया है.टाटाइंडिकॉम ने अपने दिल्‍ली के ग्राहकों के एसटीडी कॉल के लिए एक पैसे प्रति सेकेंड की पेशकश की है व मोबाइल कॉल्स के लिए एक पैसे प्रति सेकेंड के शुल्क की पेशकश की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 5:37 PM

नयी दिल्ली: टाटा इंडिकॉम ने अपने दिल्ली के ग्राहकों को ईद के मौके पर खास तौहफा देने का मन बना लिया है.टाटाइंडिकॉम ने अपने दिल्‍ली के ग्राहकों के एसटीडी कॉल के लिए एक पैसे प्रति सेकेंड की पेशकश की है व मोबाइल कॉल्स के लिए एक पैसे प्रति सेकेंड के शुल्क की पेशकश की है.

साथ ही कंपनी ने अतिरिक्त टॉक टाइम व एसएमएस की भी पेशकश की है.टाटा टेलीसर्विसेज के दिल्ली सर्किल सीडीएमए ब्रांड ने आज अपने ग्राहकों के लिए रोमांचक प्रीपेड वाउचर की पेशकश की है.

कंपनी ने कहा है कि प्लान वाउचर (पीवी) 91 के जरिये ग्राहको को सभी स्थानीय व एसटीडी मोबाइल कॉल्स एक पैसे प्रति सेकेंड पर करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही ग्राहकों को छह माह तक डेटा, टॉक टाइम व एसएमएस पर अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version