नयी दिल्ली : सरकार को चालू वित्त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक से लाभांश के रूप में 90,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक द्वारा दिये गये 68,000 करोड़ रुपये के लाभांश से 32 फीसदी अधिक है. इसमें 28,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी शामिल था.
इसे भी देखें : रिजर्व बैंक के आरक्षित पूंजी स्तर पर जून के आखिर में रिपोर्ट दे सकती है जालान समिति
उन्होंने कहा कि यह किसी भी वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार को दिया गया सबसे अधिक लाभांश था. इससे पहले वित्त वर्ष 2015-16 में रिजर्व बैंक ने 65,896 करोड़ रुपये और 2017-18 में 40,659 करोड़ रुपये का लाभांश सरकार को दिया था. गर्ग ने कहा कि रिजर्व बैंक का लाभांश उसकी वार्षिक बैठक के बाद आयेगा. सरकार को रिजर्व बैंक से 90,000 करोड़ रुपये लाभांश मिलने की उम्मीद है. रिजर्व बैंक जुलाई-जून को वित्त वर्ष मानता है. आमतौर पर अपना वार्षिक हिसाब-किताब करने के बाद वह अगस्त में लाभांश की घोषणा करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.