Reliance Jio ने अमरनाथ यात्रियों के लिए लॉन्च किया 102 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जानिये…
नयी दिल्ली : यदि आप अमरनाथ यात्रा करने जा रहे हैं या उसके लिए प्लान बना रहे हैं, तो रिलायंस जियो आपके लिए एक बेहतर प्रीपेड प्लान लायी है. रिलायंस जियो ने जम्मू-कश्मीर में 102 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 102 रुपये वाला यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर अमरनाथ यात्रा […]
नयी दिल्ली : यदि आप अमरनाथ यात्रा करने जा रहे हैं या उसके लिए प्लान बना रहे हैं, तो रिलायंस जियो आपके लिए एक बेहतर प्रीपेड प्लान लायी है. रिलायंस जियो ने जम्मू-कश्मीर में 102 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 102 रुपये वाला यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए लॉन्च किया है.
इसे भी देखें : रिलायंस जियो ने लॉन्च किये 594 और 297 रुपये के नये प्लान
कंपनी के अनुसार, इस प्लान की वैलिडिटी सात दिनों की है, जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और 0.5 जीबी या 500 एमबी हाई-स्पीड डेटा की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर सात दिन के अंदर डेटा खत्म हो भी गया, तो यूजर्स 64केबीपीएस स्पीड पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पायेंगे.
गौरतलब है कि 102 रुपये के प्रीपेड प्लान की तरह ही रिलायंस जियो का एक 98 रुपये वाला प्लान भी है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, एक 142 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 300 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है.
कंपनी के अनुसार, इस प्लान को खास तौर पर केवल अमरनाथ यात्रियों के लिए लॉन्च किया गया है. इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप का ऐक्सेस नहीं मिलेगा, क्योंकि नये प्लान के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप ऐप्लिकेबल नहीं है. इस वजह से यूजर्स जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो की बाकी सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.