रिलायंस इंडस्टरीज में एफआईआई की हिस्सेदारी सात साल के उच्चस्तर पर
नयी दिल्ली : देश की निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी सात साल के उच्चस्तर 20 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान कंपनी में छोटे व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है. पिछले कई दशक से मुकेश अंबानी की अगुवाई […]
नयी दिल्ली : देश की निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी सात साल के उच्चस्तर 20 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान कंपनी में छोटे व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है.
पिछले कई दशक से मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर घरेलू व विदेशी निवेशकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं. कंपनी के शेयरधारकों का आधार भी सबसे अधिक व्यापक है. कंपनी के शेयरधारकों की संख्या 30 लाख है. कंपनी में शेयरधारिता के विश्लेषण से पता चलता है कि जून में समाप्त तिमाही में रिलायंस इंडस्टरीज में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढकर 19.91 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो इससे पिछली तिमाही के अंत तक 18.61 प्रतिशत थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.