सरकारी कंपनी ईईएसएल ने 5.4 स्टार रेटिंग वाली एसी की शुरू की बिक्री, कीमत 41,300 रुपये
नयी दिल्ली : सार्वजनिक कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने 1.5 टन इन्वर्टर एसी की बिक्री शुरू की है. इसकी कीमत 41,300 रुपये है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ईईएसएल ने फरवरी, 2019 में आवासीय और संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए उच्च दक्षता एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने 1.5 टन इन्वर्टर एसी की बिक्री शुरू की है. इसकी कीमत 41,300 रुपये है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ईईएसएल ने फरवरी, 2019 में आवासीय और संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए उच्च दक्षता एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत ऊर्जा दक्ष एसी पेश किये जाने हैं.
इसे भी देखें : 15 दिनों में ही फ्यूज हो गये एलइडी बल्ब : सरयू राय
ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए 50,000 एसी उपलब्ध कराये जायेंगे. यह एसी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों के ऑर्डर भी लिए जायेंगे. अगर उस क्षेत्र में वोल्टास की मौजूदगी होगी, जो कि उपकरणों का वितरण करेगी. ग्राहक ईईएसएल के ऑनलाइन पोर्टल ईईएसएल मार्ट के माध्यम से एसी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. एसी की कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि एसी की कीमत 41,300 रुपये है. इसमें जीएसटी और परिवहन लागत भी शामिल है.
कुमार ने कहा कि हमारा उत्पाद सिर्फ स्पिलिट एसी है, जिसकी रेटिंग 5.4 स्टार है. यह ऊर्जा दक्ष है और लोगों को सालाना करीब 300 यूनिट बचाने में मदद करेगी. इसकी तुलना में बाजार में उपलब्ध 5-स्टार रेटिंग एसी 50,000 रुपये तक है. उन्होंने कहा कि इस दौड़ में तीन कंपनियां शामिल थीं, जिसमें 41,300 रुपये की बोली के साथ वोल्टास सबसे कम बोली वाली कंपनी के रूप में उभरी और यही एसी की आपूर्ति करेगी. इसके अलावा, डाइकिन ने 46,000 रुपये की बोली लगायी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.