सेंसेक्स 174 अंक की बढत के साथ खुला

मुंबई : रिलायंस इंडस्टरीज के उत्साहजनक तिमाही नतीजों के बीच विदेशी फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 174 अंक की बढत के साथ खुला.इसके अलावा, मानसून की प्रगति में सुधार और अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रख से भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पडा. तीस शेयरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 10:51 AM

मुंबई : रिलायंस इंडस्टरीज के उत्साहजनक तिमाही नतीजों के बीच विदेशी फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 174 अंक की बढत के साथ खुला.इसके अलावा, मानसून की प्रगति में सुधार और अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रख से भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पडा.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 173.83 अंक उपर 25,815.39 अंक पर खुला. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स में 634 अंक की बढत दर्ज की गई थी. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.80 अंक की बढत के साथ फिर से 7,700 का स्तर पार कर गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version