11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस करेगी ढेड़ लाख करोड़ का निवेश: अंबानी

मुंबई: रिलायंस इंडस्टरीज ने आज घोषणा की कि वह तीन साल में पेट्रोकेमिकल, तेल-गैस, साथ खुदरा व दूरसंचार क्षेत्र के अपने मुख्य कारोबार में 1,500 अरब रुपए (1.5 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करेगी. कंपनी के शेयरधारकों की 39वीं आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा […]

मुंबई: रिलायंस इंडस्टरीज ने आज घोषणा की कि वह तीन साल में पेट्रोकेमिकल, तेल-गैस, साथ खुदरा व दूरसंचार क्षेत्र के अपने मुख्य कारोबार में 1,500 अरब रुपए (1.5 लाख करोड़ रुपए) का निवेश करेगी.

कंपनी के शेयरधारकों की 39वीं आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा ‘‘रिलायंस का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश कार्यक्रम होगा.’’ उन्होंने कहा कि यह निवेश मुख्य रुप से तेल एवं गैस उत्खनन व उत्पादन, रिफाइनिंग एवं विपण, पेट्रोकेमिकल, खुदरा और ब्राडबैंड व डिजिटल सेवाओं में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आरआईएल विश्व की पांच शीर्ष पेट्रोकेमिकल कंपनियों में स्थान बनना चाहती है और कंपनी की पेट्रोकेमिकल उत्पादन क्षमता सालाना 1.5 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन की जा रही है.अंबानी ने पिछली सालाना आम बैठक में अगले चार-पांच साल में 1,00,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी. उसने अब 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश तीन साल में ही करने की बात की है.

आरआईएल की ब्रिटेन की बीपी के साथ भागीदारी का फायदा दिखना शुरु हो गया है. मौजूदा उत्पादन क्षेत्र केजी-डी6 ब्लाक में दो किलोमीटर नीचे गैस की खोज के साथ कंपनी अब इस गैस क्षेत्र और आस पास के क्षेत्रों में इसका उत्पादन शुरु करने पर विचार कर रही है. अंबानी ने कहा कि कंपनी मध्य प्रदेश के शोगापुर में स्थित कोल-बेड-मिथेन(सीबीएम) से उत्पादन शुरु करने पर विचार कर रही है. अंपनी ने दूरसंचार सेवा शुरु करने के संबंध में जानकारियां नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि दूरसंचार कारोबार इकाई में कर्मचारियों की संख्या अगले साल बढ़ाकर 10,000 की जाएगी जो फिलहाल 3,000 है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें