सेंसेक्स दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 74 अंक चढकर 25,715.17 अंक पर पहुंच गया, जो इसका दो माह का उच्च स्तर है. पूंजी के सतत प्रवाह व रिलायंस इंडस्टरीज व एचडीएफसी जैसी बडी कंपनियों के बेहतर पहली तिमाही के नतीजों से बाजार की धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 6:37 PM

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 74 अंक चढकर 25,715.17 अंक पर पहुंच गया, जो इसका दो माह का उच्च स्तर है. पूंजी के सतत प्रवाह व रिलायंस इंडस्टरीज व एचडीएफसी जैसी बडी कंपनियों के बेहतर पहली तिमाही के नतीजों से बाजार की धारणा को बल मिला.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर 25,861.15 अंक पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से कुछ फिसलने के बाद अंत में 73.61 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढत से 25,715.17 अंक पर बंद हुआ. लगातार पांचवें सत्र सेंसेक्स सकारात्मक रख के साथ बंद हुआ है. इससे पहले 7 जुलाई को सेंसेक्स 26,100.08 अंक पर बंद हुआ था.

पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स में 708 अंक का लाभ दर्ज हुआ है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 20.30 अंक या 0.26 प्रतिशत के लाभ के साथ 7,683.20 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 7,722.10 अंक भी छुआ. ब्रोकरों ने कहा कि इन्फोसिस व टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजे आने के बाद से बाजार में उत्साह है. रिलायंस इंडस्टरीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 13.7 प्रतिशत बढकर एक अरब डालर के पास रहा है. कंपनी के नतीजे शनिवार को आए थे. आज रिलायंस इंडस्टरीज के शेयरांे में 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई.

इसी तरह एचडीएफसी का भी एकीकृत शुद्ध लाभ बढा है. इससे आज कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत चढ गया. हालांकि, जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का लाभ 21 प्रतिशत बढा है, लेकिन इसके बावजूद उसके शेयर में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version