फेडरल रिजर्व की रेपो रेट में कटौती के संकेत से सेंसेक्स 266 अंक मजबूत

मुंबई : वैश्विक बाजार में मजबूत रुख बीच धातु, वाहन और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 266 अंक मजबूत हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के इस महीने के अंत में नीतिगत दर में कटौती के संकेत से वैश्विक धारणा मजबूत हुई. कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 5:15 PM

मुंबई : वैश्विक बाजार में मजबूत रुख बीच धातु, वाहन और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 266 अंक मजबूत हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के इस महीने के अंत में नीतिगत दर में कटौती के संकेत से वैश्विक धारणा मजबूत हुई. कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 266.07 अंक यानी 0.69 फीसदी मजबूत होकर 38,823.11 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 38,892.50 तथा नीचे में 38,631.31 तक गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 84 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 11,582.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,519.50 अंक से 11,599 के दायरे में रहा.

सेंसेक्स के शेयरों में हीरो मोटो कॉर्प सर्वाधिक लाभ में रहा. यह 4.46 फीसदी मजबूत हुआ. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी 3.63 फीसदी तक मजबूत हुए. वहीं, टेक महिंद्रा, यस बैंक, टीसीएस, एल एंड टी, एक्सिस बैंक तथा एनटीपीसी 1.27 तक नीचे आये.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध (निवेश सेवा) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि बजट के बाद पहली बार घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुला. इसका कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख था. अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़े के बाद फेडरल रिजर्व के जल्दी ही ब्याज दर में कटौती के संकेत के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आयी.

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version