शॉ अकादमी के ऑनलाइन सिलेबस उपलब्ध करायेगी Airtel, कौशल विकास का बढ़ेगा दायरा
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली शॉ अकादमी से हाथ मिलाया है. इसके तहत, एयरटेल अपने मोबाइल उपभोक्ताओं को लोकप्रिय ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध करायेगी. दूरसंचार कंपनी अपने पुनर्गठित ‘एयरटेल थैंक्स’ कार्यक्रम के तहत प्रदान किये जाने वाले लाभ का दायरा बढ़ाना चाहती है. इसे भी देखें : OFFER: […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली शॉ अकादमी से हाथ मिलाया है. इसके तहत, एयरटेल अपने मोबाइल उपभोक्ताओं को लोकप्रिय ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध करायेगी. दूरसंचार कंपनी अपने पुनर्गठित ‘एयरटेल थैंक्स’ कार्यक्रम के तहत प्रदान किये जाने वाले लाभ का दायरा बढ़ाना चाहती है.
इसे भी देखें : OFFER: चाहे जहां से खरीदें नया 4G स्मार्टफोन, इस कंपनी से मिलेगा 2000 रुपये का कैशबैक
एयरटेल ने बयान में कहा कि शॉ अकादमी व्यावहारिक कौशल के विकास और लोकप्रिय विषयों मसलन संगीत, फोटोग्राफी, भाषा, फिटेनस, वित्तीय व्यापार, डिजिटल मार्केटिंग, पोषण, मोबाइल एप विकास और वेब डिजाइनिंग पर पाठ्यक्रमों की पेशकश करती है. बयान में कहा गया है कि शॉ अकादमी की वैश्विक स्तर पर मौजूदगी है. 50 लाख से अधिक विद्यार्थी उसके पाठ्यक्रम पढ़ रहे हैं. भारत में अकेले उसके 9,00,000 से अधिक उपयोगकर्ता हैं.
बयान में कहा गया है कि एयरटेल प्लैटिनम के मोबाइल उपभोक्ताओं को शॉ अकादमी की पाठ्यक्रम लाइब्रेरी जिसका मूल्य 6,000 रुपये है, तक एक साल की पहुंच उपलब्ध होगी. एयरटेल गोल्ड के ग्राहकों को शॉ अकादमी के किसी भी 800 रुपये तक के पाठ्यक्रम की एक महीने की मुफ्त पहुंच उपलब्ध होगी. एयरटेल थैंक्स एप के जरिये यह लाभ लिया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.