8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US-China ट्रेड वार दुनिया को पहुंचा रहा नुकसान, सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में आया संकुचन

सिंगापुर : निर्यात पर निर्भर देश सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में संकुचन देखा गया है। यह इस बात का संकेत है कि अमेरिका और चीन के बीच का व्यापारिक तनाव कैसे दुनिया की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर की सकल घरेलू […]

सिंगापुर : निर्यात पर निर्भर देश सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में संकुचन देखा गया है। यह इस बात का संकेत है कि अमेरिका और चीन के बीच का व्यापारिक तनाव कैसे दुनिया की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर साल की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 3.4 फीसदी रही. यह साल की पहली तिमाही की 3.8 फीसदी वृद्धि दर के मुकाबले तीव्र गिरावट को दर्शाता है.

इसे भी देखें : ‘सिंगापुर मॉडल अपनाकर अधिक से अधिक विदेशी कंपनियां आकर्षित कर सकता है भारत’

व्यापार मंत्रालय के अनुसार, हालांकि सालाना आधार पर यह मात्र 0.1 फीसदी की वृद्धि को दिखाता है, जो 2009 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद की सबसे कम वृद्धि दर है. सिंगापुर की अर्थव्यवस्था विदेशी व्यापार पर बहुत निर्भर करती है. इसलिए उसकी अर्थव्यवस्था को वैश्विक अर्थव्यवस्था की सेहत के संकेत के तौर पर देखा जाता है.

नवीनतम आंकड़े दिखाते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच का व्यापारिक तनाव कैसे दुनिया की निर्यात पर निर्भर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक सिंगापुर को प्रभावित कर रहा है. वैनगार्ड्स मार्केट्स के स्टीफन इनेस ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच जारी व्यापारिक तनाव सिंगापुर के विनिर्माण और निर्यात क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें