शेयर मार्केट: तेजी पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स फिर 26000 के पार

मुंबई: पिछले 6 दिनों से बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. आज भी बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्‍स 311 अंक की छलांग के साथ 26 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स ने एक बार फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 5:14 PM

मुंबई: पिछले 6 दिनों से बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. आज भी बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्‍स 311 अंक की छलांग के साथ 26 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स ने एक बार फिर 26,000 अंक का स्तर हासिल किया है. सेंसेक्‍स ने अब तक दूसरी बार 26,000 का आंकडा पार किया है.

मजबूत रूख के साथ खुलने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 310.63 अंक या 1.21 प्रतिशत की बढत के साथ 26,025.80 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 7 जुलाई को सेंसेक्स 26,100.08 अंक पर बंद हुआ था. पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1,018 अंक या 2.3 प्रतिशत का लाभ दर्ज कर चुका है.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 83.65 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढत के साथ 7,767.85 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 7,773.85 अंक को भी छुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा 5 प्रतिशत चढा. इसके अलावे रिलायंस इंडस्टरीज, एचडीएफसी व टीसीएस के शेयर भी मजबूत रहे.

ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी कोषों के सतत प्रवाह वृहद आर्थिक संकेतकों में सुधार, मानसून की प्रगति व वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों से बाजार मजबूत हुआ.आइडिया सेल्युलर के सोमवार कोआए नतीजों व नियामक ट्राई द्वारा सभी श्रेणियों के स्पेक्ट्रम की भागीदारी की सिफारिश के बाद दूरसंचार कंपनियों के शेयर मांग में रहे. हालांकि ज्यादातर मिडकैप व स्मालकैप शेयर या तो स्थिर रख या गिरावट के साथ बंद हुए. अस्थायी आंकडों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 161.17 करोड रुपये के शेयर खरीदे.

Next Article

Exit mobile version