ADB ने घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान, फिर भी चीन से रहेगा आगे
नयी दिल्ली : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का ताजा अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर सात फीसदी कर दिया है. एडीबी के गुरुवार को जारी रिपोर्ट में इसकी वजह विकसित देशों की आर्थिक वृद्धि में नरमी आना बताया गया है, जिसके […]
नयी दिल्ली : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का ताजा अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर सात फीसदी कर दिया है. एडीबी के गुरुवार को जारी रिपोर्ट में इसकी वजह विकसित देशों की आर्थिक वृद्धि में नरमी आना बताया गया है, जिसके चलते व्यापार योग्य सेवाओं के कारोबार पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि, एडीबी के अनुसार, इसके बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. आर्थिक वृद्धि के मामले में वह चीन से आगे रहेगा.
इसे भी देखें : भारत की जीडीपी 2014-15 में 5.5 प्रतिशत रहेगी: एडीबी
एडीबी ने अपने एशियाई विकास परिदृश्य-2019 में कहा कि अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार युद्ध की वजह से 2019 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी और 2020 में 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं, भारत को लेकर एडीबी ने 2020-21 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. उसका कहना है कि हाल में कारोबार सुगमता बढ़ने, बैंकों की मजबूती और कृषि संकट से राहत जैसे सुधारों से इसमें मदद मिलेगी.
हालांकि, यह एडीबी के अप्रैल में जताये गये अनुमान से कम है. अप्रैल में एडीबी ने 2019 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने और उससे पहले 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया था, जो अब घटकर सात फीसदी रह गया है. इसके साथ ही, एडीबी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र की वृद्धि में तेजी के अनुमान को बरकरार रखा है. वर्ष 2019 में इस क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 फीसदी और 2020 में 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.