बिहार के नबीनगर में एफजीडी सप्लाई के लिए BHEL को मिला ठेका
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को बिहार के नबीनगर में बीआरबीसीएल की परियोजना में फ्लू गैस डिसल्फ्यूराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और उसे लगाने के लिए एनटीपीसी और भारतीय रेल की ओर से ठेका दिया गया है. भेल को एनटीपीसी और भारतीय रेल की संयुक्त कंपनी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को बिहार के नबीनगर में बीआरबीसीएल की परियोजना में फ्लू गैस डिसल्फ्यूराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और उसे लगाने के लिए एनटीपीसी और भारतीय रेल की ओर से ठेका दिया गया है. भेल को एनटीपीसी और भारतीय रेल की संयुक्त कंपनी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति के लिए 750 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) एनटीपीसी और भारतीय रेल का संयुक्त उद्यम है.
इसे भी देखें : भेल ने बिहार में 250 मेगावाट का तापीय बिजली इकाई चालू की
भेल ने बयान में कहा कि इस ठेके में बिहार में बीआरबीसीएल की नबीनगर परियोजना में फ्लू गैस डिसल्फ्यूराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और उसे लगाना शामिल है. कंपनी ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बीच उसे भारतीय रेल बिजली कंपनी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण की आपूर्ति के लिए करीब 750 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.