अगले महीने 2014-15 के लिए ब्याज दर की घोषणा कर सकता है इपीएफओ

नयी दिल्ली:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) भविष्य निधि जमा पर 2014-15 में दिये जानेवाले ब्याज की घोषणा अगले महीने कर सकता है. इपीएफओ के न्यासियों की अगले महीने बैठक होने जा रही है, जिसमें पांच करोड़ अंशधारकों के लिए ब्याज दर पर फैसला हो सकता है. भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महासचिव विरजेश उपाध्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 6:36 AM

नयी दिल्ली:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) भविष्य निधि जमा पर 2014-15 में दिये जानेवाले ब्याज की घोषणा अगले महीने कर सकता है. इपीएफओ के न्यासियों की अगले महीने बैठक होने जा रही है, जिसमें पांच करोड़ अंशधारकों के लिए ब्याज दर पर फैसला हो सकता है.

भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महासचिव विरजेश उपाध्याय ने कहा, ‘केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 21 अगस्त को होनेवाली बैठक में पीएफ जमाओं पर ब्याज दरों के प्रस्ताव पर विचार किये जाने की उम्मीद है. ट्रस्टी ब्याज दjरों पर फैसला कर सकते हैं.’ उपाध्याय इपीएफओ के ट्रस्टी हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2013-14 के लिए 8.75 प्रतिशत का ब्याज दिया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में दिए गए 8.5 प्रतिशत के ब्याज से अधिक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version