मुंबई : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां कहा कि व्यवस्था में ‘पारदर्शिता’ सुनिश्चित करने के वास्ते देश में सभी रेल पुलों के बारे में सूचना हाल में शुरू किये ‘रेल दृष्टि’ पोर्टल के माध्यम से आम लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी. वह बायकुला रेलवे स्टेशन के स्वरूप में बदलाव के वास्ते एक परियोजना को शुरू करने के लिए शहर में थे, जो मध्य रेलवे के सबसे पुराने और सबसे व्यस्त उपनगरीय स्टेशनों में से एक है.
उन्होंने कहा, ‘बहुत जल्द, हमारे ‘रेल दृष्टि’ पोर्टल पर देशभर के 1-1.25 लाख रेल पुलों की जानकारी होगी. इसमें एक पुल के सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि इसके निर्माण का वर्ष, इसके लेखा परीक्षा का वर्ष और लेखा परीक्षकों के बारे में जानकारी होगी.’ गोयल ने कहा, ‘संभवतः लेखा परीक्षकों और संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर…. (पोर्टल पर पोस्ट किए जा सकते हैं). पुलों से संबंधित ऐसी सभी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करायी जायेगी. इस तरह की पहल से रेलवे में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित होगी.’
उन्होंने स्टेशन पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विरासत को बहाल रखना आसान काम नहीं है. गोयल ने कहा, ‘मुझे काफी खुशी है कि कई लोग इस स्टेशन की इमारत और पूरे परिसर की सुंदरता को बहाल करने के लिए आगे आये हैं. हर कोई जो इस स्टेशन को सुंदर बनाने के लिए आगे आया है, धन्यवाद का पात्र है.’
परियोजना के औपचारिक शुभारंभ के बाद, गोयल ने स्टेशन और विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.