10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिदिन तीन घंटे स्‍मार्टफोन पर समय बिताते हैं भारतीय

नयी दिल्ली: सूचना तकनीकि से लैस इस युग में स्मार्टफोन का चलन बढ़ता जा रहा है. एरिक्सन इंडिया की और से जारी एक सर्वे के मुताबिक पिछले दो सालों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों में एप्लिकेशन इस्तेमाल करने की दर में बढोतरी हुई है. यह बढोतरी 63 फीसदी तक हुई है. दूरसंचार ऑपरेटरों एवं […]

नयी दिल्ली: सूचना तकनीकि से लैस इस युग में स्मार्टफोन का चलन बढ़ता जा रहा है. एरिक्सन इंडिया की और से जारी एक सर्वे के मुताबिक पिछले दो सालों में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों में एप्लिकेशन इस्तेमाल करने की दर में बढोतरी हुई है. यह बढोतरी 63 फीसदी तक हुई है.

दूरसंचार ऑपरेटरों एवं उद्योग को तकनीकी सेवा देने वाली कंपनी एरिक्सन इंडिया के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने मंगलवार को सर्वे रिपोर्ट में बताया कि स्मार्टफोन में उपलब्ध विभिन्न एप्लिकेशनों जैसे व्हाट्सऐप, वीडियोचैट, हाइक के साथ सोशल मीडिया के इस्तेमाल में पिछले दो सालों में 63 फीसदी की बढोतरी हुई है.

उन्होंने बताया यह सर्वे देश के 18 शहरों में कराया गया जिसमें 4,000 अपभोक्ताओं ने भाग लिया.भारतीय उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन पर प्रतिदिन औसतन तीन घंटे बिताते हैं और 25 प्रतिशत उपभोक्ता अपने फोन दिन में 100 से अधिक मर्तबा चेक करते हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि मोबाइल का प्रयोग करने वाले 40 फीसदी उप्भोक्ता सोशल मीडिया और चैटिंग एप्लिकेशन का प्रयोग करते है. 23 फीसदी लोग अपनी कारोबारी गतिविधियों के लिये इनका प्रयोग करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें