19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो! अब Jet Airways के हेडक्वार्टर सिरोया सेंटर का कब्जा लेने NCLT पहुंची लकी स्टार

मुंबई : जेट एयरवेज के अंधेरी स्थित छह मंजिला मुख्यालय की मालिक कंपनी लकी स्टार सिरोया सेंटर का कब्जा लेने के लिए अंतरिम निपटान पेशेवर (आईआरपी) के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया है. एयरलाइन का रजिस्टर्ड कार्यालय मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित सिरोया सेंटर में है. इसकी कीमत 150 करोड़ रुपये […]

मुंबई : जेट एयरवेज के अंधेरी स्थित छह मंजिला मुख्यालय की मालिक कंपनी लकी स्टार सिरोया सेंटर का कब्जा लेने के लिए अंतरिम निपटान पेशेवर (आईआरपी) के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया है. एयरलाइन का रजिस्टर्ड कार्यालय मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित सिरोया सेंटर में है. इसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है.

इसे भी देखें : Jet Airways मामले में नीदरलैंड के दिवाला विभाग ने एनसीएलएटी में अपील दायर की

लकीस्टार के अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि आईआरपी जेट एयरवेज को पट्टे पर दी गयी संपत्ति को वापस करने से इनकार कर रहा है, जबकि भुगतान नहीं किये जाने की वजह से लीज या पट्टा करार सात जून को ही समाप्त हो चुका है. उन्होंने दलील दी कि आईआरपी न्यायाधिकरण द्वारा जारी रोक के तहत संरक्षण नहीं ले सकता है, क्योंकि कंपनी को दिवाला निपटान प्रक्रिया के तहत भेजे जाने से पहले ही यह लीज समाप्त हो गयी थी.

न्यायाधिकरण ने दिवाला प्रक्रिया 20 जून को शुरू की थी, जबकि इसकी लीज सात जून को समाप्त हो गयी थी. इससे पहले आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी ने चार जुलाई को एनसीएलटी में अपील दायर कर बांद्रा कुर्ला परिसर में जेट एयरवेज के मुख्यालय को दिवाला प्रक्रिया से बाहर रखने का आग्रह किया था. इस बीच, जेट एयरवेज के कर्मचारी संघ ने अदालत में अलग से अपील दायर कर उनका पिछला बकाया वेतन दिलाने का आग्रह किया है.

हालांकि, आईआरपी का कहना है कि चालू खर्चों की वजह से एक महीने का वेतन दे पाना भी संभव नहीं है. एनसीएलटी ने जेट एयरवेज के आईआरपी को कर्मचारियों के वेतन से जुड़ी चिंता पर ऋणदाताओं की समिति से विचार करने को कहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें