सोने चांदी के दाम में आया उछाल
नयी दिल्ली:त्यौहार सीजन के करीब आते ही आभूषण निर्माताओं और फुटकर की मांग बढ़ गयी है. जिसके चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 160 रु की तेजी के साथ ही 28,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.वहीं सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते चांदी का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ […]
नयी दिल्ली:त्यौहार सीजन के करीब आते ही आभूषण निर्माताओं और फुटकर की मांग बढ़ गयी है. जिसके चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 160 रु की तेजी के साथ ही 28,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.वहीं सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते चांदी का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 45,400 रु. किलो हो गया है.
बाजार सूत्रों ने बताया कि आगामी त्यौहार सीजन के चलते फुटकर कारोबारियों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढने से दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई है.दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 160 रु की तेजी के साथ क्रमश:28,360 रु.और 28,160 रु. प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. गिन्नी का दाम 100 रु. चढकर 24,900 रु. प्रति आठ ग्राम बंद हुए.
चांदी का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 45,400 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 185 रु. चढकर 45,095 रुपये किलो पर बंद हुआ.चांदी के सिक्का का भाव 1000 रु. की तेजी के साथ 80,000, 81,000 रु. प्रति सैंकडा पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.