ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत ने लगायी पांच पायदान की छलांग, 52वें स्थान पर पहुंचा
नयी दिल्ली : ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2019 की रैंकिंग जारी हो गयी है. भारत ने रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगायी है. इस रैंकिंग में भारत को विश्वभर के देशों में 52वां स्थान मिला है, जबकि वर्ष 2018 में भारत की रैंकिंग 57 थी. गौरतलब है कि जीआईआई रैंकिंग वर्ष में एक बार […]
नयी दिल्ली : ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2019 की रैंकिंग जारी हो गयी है. भारत ने रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगायी है. इस रैंकिंग में भारत को विश्वभर के देशों में 52वां स्थान मिला है, जबकि वर्ष 2018 में भारत की रैंकिंग 57 थी.
India positioned at rank 52 in Global Innovation Index (GII) 2019, rising by 5 positions in a year. India was ranked 57th in GII 2018. pic.twitter.com/BA3VWGdvNy
— ANI (@ANI) July 24, 2019
गौरतलब है कि जीआईआई रैंकिंग वर्ष में एक बार प्रकाशित की जाती है, जिसे कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन द्वारा प्रकाशित किया जाता है. भारत इस रैंकिंग में निरंतर प्रगति कर रहा है. वर्ष 2017 में भारत की रैंकिंग 60 थी, जबकि 2016 में 66 और 2015 में यह 81वीं थी.
जीआईआई ने इसके 12वें संस्करण में 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है. इन संकेतकों में बौद्धिक संपदा के लिए आवेदन जमा कराने की दर से लेकर मोबाइल एप का सृजन, शिक्षा पर खर्च तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रकाशन आते हैं. इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर कायम है. सूचकांक में शामिल शीर्ष दस देश….. स्वीडन, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इस्राइल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.