21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्‍स फिर 26,000 के पार, निफ्टी भी आगे

मुंबई: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज सातवें दिन भी जारी रहा. सेंसेक्स 121 अंक और चढकर 26,147.33 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. सितंबर, 2012 के बाद सेंसेक्स में तेजी का यह सबसे लंबा दौर है.आईटी तथा बैंकिंग कंपनियों के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों, पूंजी के अधिक प्रवाह व सकारात्मक वैश्विक संकेतों […]

मुंबई: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज सातवें दिन भी जारी रहा. सेंसेक्स 121 अंक और चढकर 26,147.33 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. सितंबर, 2012 के बाद सेंसेक्स में तेजी का यह सबसे लंबा दौर है.आईटी तथा बैंकिंग कंपनियों के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों, पूंजी के अधिक प्रवाह व सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार की धारणा को बल मिला है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद अंत में 121.53 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढत के साथ 26,147.33 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 7 जुलाई को 26,100.08 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था.

हालांकि सेंसेक्स 8 जुलाई को कारोबार के दौरान दर्ज अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 26,190.44 अंक के रिकार्ड से कुछ पीछे रह गया. बुधवार दिन में कारोबार के दौरान यह 26,188.64 अंक की उंचाई तक गया था.आज को मिलाकर सात दिन में सेंसेक्स 1,140.35 अंक की बढत दर्ज कर चुका है. यह सेंसेक्स में लगातार लाभ का सितंबर, 2012 के बाद सबसे लंबा सिलसिला है. उस समय सेंसेक्स में लगातार 9 दिन तक तेजी का दौर चला था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.90 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर 7,795.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ने अपना दिन का सर्वकालिक उच्च स्तर 7,809.20 अंक भी छुआ. इससे पहले 8 जुलाई को निफ्टी ने 7,808.85 अंक का रिकार्ड स्तर छुआ था.अमेरिका की अर्थव्यवस्था के ताजा आंकडों में मजबूती के संकेत से आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी. आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आकर्षक रहे हैं. आईटी कंपनी इन्फोसिस 3.46 प्रतिशत चढ गया और सेंसेक्स की बढत में इसका योगदान 60 अंक का रहा.

टीसीएस में 2 प्रतिशत की बढत दर्ज हुई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण पहली बार 5 लाख करोड रुपये के स्तर को पार कर गया. विप्रो का शेयर भी लाभ में रहा. बैंकिंग कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक व एसबीआई में अच्छी लिवाली देखने को मिली.रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से बेहतर आंकडों से एशियाई व यूरोपीय बाजारों में तेजी आई जिससे यहां भी बाजार नई उंचाई पर पहुंच गए. घरेलू मोर्चे पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के सतत प्रवाह व बेहतर तिमाही नतीजों से भी धारणा मजबूत हुई.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. चीन, हांगकांग, सिंगापुर तथा ताइवान के बाजार लाभ में रहे. वहीं जापान व दक्षिण कोरिया में कुछ गिरावट आई.भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुलने वाले यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे. जेट एयरवेज को 2013-14 में 4,130 करोड रुपये का घाटा हुआ है. इसके बावजूद कंपनी के शेयर में 3 प्रतिशत की बढत रही, क्योंकि कंपनी ने कहा है कि उसका अगले तीन साल में मुनाफे में आने का लक्ष्य है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ व 13 नुकसान में रहे. टीसीएस, इन्फोसिस व विप्रो के अलावा हिंडाल्को का शेयर 2.58 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.58 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.52 प्रतिशत, बजाज आटो 1.48 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.27 प्रतिशत और एसबीआई 0.65 प्रतिशत के लाभ में रहे.हालांकि टाटा स्टील के शेयर में 1.27 प्रतिशत व टाटा पावर में 1.25 प्रतिशत की गिरावट आई. बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि सेंसेक्स की बडी कंपनियों, विशेषरुप से आईटी कंपनियों में चुनिंदा लिवाली से बाजार को रफ्तार मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें