12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजप्रिंट पर 10 फीसदी सीमा शुल्क को लेकर आईएनएस के प्रतिनिधिमंडल ने गोयल से की मुलाकात

नयी दिल्ली : समाचार पत्र उद्योग के संगठन ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस)’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बजट में अखबारी कागज पर 10 फीसदी सीमा शुल्क लगाये जाने को लेकर गुरुवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. एक अधिकारी ने बताया कि आईएनएस के अध्यक्ष मलयाला मनोरमा समूह के कार्यकारी संपादक जयंत […]

नयी दिल्ली : समाचार पत्र उद्योग के संगठन ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस)’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बजट में अखबारी कागज पर 10 फीसदी सीमा शुल्क लगाये जाने को लेकर गुरुवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. एक अधिकारी ने बताया कि आईएनएस के अध्यक्ष मलयाला मनोरमा समूह के कार्यकारी संपादक जयंत मैमन मैथ्यू की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर गोयल से चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल में देश के प्रतिष्ठित अखबारों के कई प्रतिनिधि भी शामिल थे.

इसे भी देखें : न्यूजप्रिंट पर 10 फीसदी सीमा शुल्क वापस लेने की राज्यसभा में उठी मांग, कहा-प्रिंट मीडिया पर बढ़ेगा दबाव

इससे पहले आईएनएस ने सरकार से अखबारी कागज पर लगाये गये सीमा शुल्क को वापस लेने की मांग करते हुए कहा था कि इस कदम से उद्योग पर काफी बोझ पड़ेगा. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाचार पत्र उद्योग की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि आयातित अखबारी कागज पर 10 फीसदी सीमा शुल्क लगाने के कदम से घरेलू कागज उद्योग को सहारा मिलेगा और कारोबार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें