देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सेज (टीसीएस) अपने यहां नयी नौकरियां देने के मामले में भी टॉप पर है.
कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2019-2020 में 30000 नयी नौकरियां देनेकी है. यह पिछलेपांच सालों में सबसे ज्यादा नौकरियों की संख्या है. जून में समाप्त हुई पहली तिमाही में कंपनी ने 12,356 नयी नौकरियां दी हैं. बाकी रिक्तियां अगली तीन तिमाही में भरी जाएंगी.
मालूम हो कि वित्त वर्ष 2019 में टीसीएस ने सर्वाधिक 29,287 नौकरियां जोड़ी, वहीं इन्फोसिस और विप्रो ने 24,016 और 11,502 नौकरियां निकाली.
यह उल्लेखनीय है कि टीसीएस अपनी कार्यक्षमता को बढ़ा रहा है जिसके चलते इतनी नौकरियां उत्पन्न हुई हैं. कंपनी ने पिछले सालभर में लगभग 20 बिलियन अमेरिकी डाॅलर से अधिक के सौदे किये हैं, जिनको पूरा करने के लिए इसे बढ़ी हुई कार्यक्षमता की जरूरत होगी.
बाजार के विशेषज्ञों की मानें, तो 2019 में आईटी कंपनियां डेटा साइंस, डेटा एनालिसिस, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट्स, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन और साइबर सिक्योरिटी में विशेषज्ञता रखनेवाले पेशेवरों की भर्तियां करेंगी.
समय-समय पर आती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस साल भारतीय आईटी उद्योग में लगभग 2.5 लाख नयी नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.