AAI चेयरमैन ने कहा, सरकार अगले चरण में 20-25 हवाई अड्डों का करेगी निजीकरण

नयी दिल्ली : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्र ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले चरण में देश के 20- 25 और हवाई अड्डों का निजीकरण करेगी. पिछले साल सरकारी-निजी भागीदारी के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी के हवाई अड्डों के निजीकरण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 6:50 PM

नयी दिल्ली : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्र ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले चरण में देश के 20- 25 और हवाई अड्डों का निजीकरण करेगी. पिछले साल सरकारी-निजी भागीदारी के तहत परिचालन, प्रबंधन और विकास के लिए लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी के हवाई अड्डों के निजीकरण का फैसला किया गया था. फरवरी में अडाणी समूह ने छह हवाई अड्डे में से पांच का ठेका हासिल किया था.

महापात्र ने कहा कि हमने छह हवाई अड्डों का निजीकरण किया है. अगले चरण में 20-25 और हवाई अड्डों के निजीकरण की योजना है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ये 20-25 बड़े हवाई अड्डे होंगे, जिनके जरिये सालाना 10 -15 लाख यात्री यात्रा करते हैं. महापात्र एक अगस्त को उद्योग एवं आतंरिक व्यापार विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version