दिग्गज कंपनी एप्पल को अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा-छीन लेंगे सारी रियायतें

वाशिंगटनः महंगे स्मार्टफोन एवं अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी एप्पल के सीईओ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने एपल कंपनी के चीन में बनाए जाने वाले उत्पादों पर आयात-शुल्क से छूट देने की संभावना को खारिज किया. उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, मैं चाहता हूं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 1:58 PM
वाशिंगटनः महंगे स्मार्टफोन एवं अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी एप्पल के सीईओ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने एपल कंपनी के चीन में बनाए जाने वाले उत्पादों पर आयात-शुल्क से छूट देने की संभावना को खारिज किया.
उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, मैं चाहता हूं कि एपल अमेरिका में अपने संयंत्र लगाये. मैं नहीं चाहता कि वे चीन में अपने उत्पाद बनायें. उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि वे चीन में उत्पाद बनाने जा रहे हैं, मैंने कहा नहीं, ठीक है. आप चीन में उत्पाद बना सकते हैं, लेकिन जब आप अपना उत्पाद अमेरिका भेजेंगे, हम आपके ऊपर शुल्क लगायेंगे. पर हम इसे तय करेंगे.
ट्रंप ने कहा कि वह एपल के प्रमुख टिम कुक का सम्मान करते हैं. कहा कि हम इसे तय करेंगे. मुझे लगता है, वे घोषणा करने वाले हैं कि वे टेक्सास में एक संयंत्र लगाने जा रहे हैं. यदि वे ऐसा करते हैं, मै फिर से खुश होने लगूंगा. ट्रंप ने इससे पहले दिन में कहा कि एपल को चीन में तैयार उत्पादों पर कर से छूट या राहत नहीं मिलने वाली है.
उन्होंने ट्वीट किया, अमेरिका में उत्पाद बनाओ, कोई शुल्क नहीं लगेगा. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के बावजूद एप्पल कथित तौर पर अपने नए लॉन्च हुए मैक प्रो डेस्कटॉप कम्प्यूटर का उत्पादन चीन में करने की योजनी बना रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version