11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्सटाइल इंडस्ट्री ने कहा, अमेरिका-चीन के ट्रेड वार का फायदा उठा सकता है भारत

कोयंबटूर : कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है. इंडियन टेक्सप्रेन्योर फेडरेशन के संयोजक प्रभु दामोदरन ने शनिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कपड़े का निर्यात 260 अरब डॉलर का हो गया है. हालांकि, […]

कोयंबटूर : कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है. इंडियन टेक्सप्रेन्योर फेडरेशन के संयोजक प्रभु दामोदरन ने शनिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कपड़े का निर्यात 260 अरब डॉलर का हो गया है. हालांकि, पिछले पांच महीने में चीन से अमेरिका को किये जाने वाले कपड़े के निर्यात में तीन से चार फीसदी की कमी दर्ज की गयी है.

इसे भी देखें : ट्रेड वार से भारत की चांदी! अमेरिका और चीन को 350 उत्पादों का निर्यात कर सकता है भारत

बकौल दामोदरन भारतीय कपड़ा निर्माता इस स्थिति का लाभ उठा सकते हैं. राष्ट्रीय कपड़ा सम्मेलन के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के मौके पर दामोदरन ने यह बात कही. सम्मेलन का आयोजन यहां क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) ने किया था. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कपड़े के निर्यात में एक अरब डॉलर की वृद्धि से डेढ़ लाख नये रोजगार के सृजन में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें