अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद हुआवेई की आमदनी में हुई बढ़ोतरी
शेनजेन : अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद चालू साल की पहली छमाही में हुआवेई की आमदनी में इजाफा हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को अपनी आमदनी के आंकड़े जारी किये. हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से उसे आगामी महीनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका ने मई में कंपनी […]
शेनजेन : अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद चालू साल की पहली छमाही में हुआवेई की आमदनी में इजाफा हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को अपनी आमदनी के आंकड़े जारी किये. हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से उसे आगामी महीनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका ने मई में कंपनी को सुरक्षा चिंताओं की वजह से अमेरिकी बाजार में काली सूची में डाल दिया था.
इसे भी देखें : एप्पल को पछाड़ हुआवेई बनी स्मार्टफोन बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी को इस वजह से काफी दबाव झेलना पड़ रहा है. यही नहीं, अमेरिका दुनिया के विभिन्न देशों पर कंपनी के दूरसंचार उपकरणों की खरीद रोकने को लॉबिंग कर रहा है. कंपनी ने बताया कि चालू साल के पहले छह महीने में उसका राजस्व 23.2 फीसदी बढ़कर 401.3 अरब युआन यानी 58.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ मार्जिन 8.7 फीसदी रहा. हुआवेई के चेयरमैल लियांग हुआ ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से कुछ ‘दिक्कतें’ आयी हैं, लेकिन कुल मिलाकर चीजें नियंत्रण में हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.