अब 50 रू. में सोना बेचेंगी शिल्‍पा शेट्टी

सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आप 50 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं.सतयुग गोल्ड नाम की कंपनी ने ‘Mera Gold ‘ प्‍लान बाजार में लाया है, जिसकी सराहना दूसरे जौहरी भी कर रहे हैं. प्लान लॉन्‍च करने वाली सतयुग गोल्ड कंपनी के मालिक हैं शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 12:09 PM

सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. अब आप 50 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं.सतयुग गोल्ड नाम की कंपनी ने ‘Mera Gold ‘ प्‍लान बाजार में लाया है, जिसकी सराहना दूसरे जौहरी भी कर रहे हैं. प्लान लॉन्‍च करने वाली सतयुग गोल्ड कंपनी के मालिक हैं शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा.

इस देश में लाखों ऐसे लोग होंगे, जिनके लिए हर महीने एक ग्राम सोना खरीदना किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं होता. इसी सपने को पूरा करने के लिए अनोखा गोल्ड स्कीम बाजार में लॉन्‍च हुआ है. अब कोई भी हर दिन 50 रु. या फिर हर महीने 1000 रु. खर्च कर शुद्ध सोना खरीद सकता है.

भारतीय बुलियन बाजार में इस वक्त 10 ग्राम सोने की कीमत 28,000 रु. से लेकर 28,500 रु. के बीच चल रही है. अगर आप एक ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपको अपनी जेब से करीब 2800-3000 रुपये खर्च करने होंगे.यदि आप एक ग्राम से कम सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो कोई भी दुकानदार साफ मना कर देगा. कई जौहरी एक ग्राम से नीचे सोना नहीं बेचते. अगर 500 मिलीग्राम सोना भी खरीदा जाए, तो वह 1400-1500 रुपये का होगा.

‘Mera Gold ‘ प्‍लान की खास बात यह है कि इस स्कीम में न कोई लॉक इन पीरियड होगा, न कोई हिडन चार्ज, न कोई मेकिंग चार्ज. कंपनी इस बात की 100 फीसदी गारंटी ले रही है कि सोना शुद्ध 24 कैरेट का होगा और इसके स्टोरेज पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

इस बारे में राज कुंद्रा का कहना है कि इस गोल्ड स्कीम का फायदा उन लाखों लोगों को होगा, जो हर महीने सोना खरीदने की हैसियत नहीं रखते.अब वो लो भी सोना खरीद पाएंगें. इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. जिन महिलाओं को सोना पहनने का बहुत शौक है उन लोगों को शिल्‍पा का यह गोल्‍ड स्‍कीम बेहद पसंद आएगा. तो आप भी सोना खरीदने के लिए हो जाइए तैयार…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version