टाटा मोटर्स के दोबारा निदेशक बनाये गये एन चंद्रशेखरन
मुंबई : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एन चंद्रशेखरन को कंपनी के निदेशक पद पर दोबारा नियुक्त किया है. कंपनी के शेयरधारकों ने निदेशक मंडल में उनकी पुनर्नियुक्ति की अनुमति दे दी है. चंद्रशेखरन टाटा मोटर्स के चेयरमैन हैं. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में यह बात बतायी. इसे भी देखें […]
मुंबई : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एन चंद्रशेखरन को कंपनी के निदेशक पद पर दोबारा नियुक्त किया है. कंपनी के शेयरधारकों ने निदेशक मंडल में उनकी पुनर्नियुक्ति की अनुमति दे दी है. चंद्रशेखरन टाटा मोटर्स के चेयरमैन हैं. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में यह बात बतायी.
इसे भी देखें : Tata Group के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने किया ऐलान, गुजरात में लिथियम ऑयन बैटरी निर्माण में करेंगे निवेश
कंपनी ने बताया कि चंद्रशेखरन की नियुक्ति के पक्ष में 98.65 फीसदी शेयरधारकों ने वोट डाला. कंपनी ने यह भी बताया कि नासिर मुंजी, विनेश कुमार जयरथ और फाल्गुनी नायर का कार्यकाल खत्म होने के बाद वह कंपनी के स्वतंत्र निदेशक नहीं रहेंगे.
मंगलवार को टाटा मोटर्स की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि अपनी ब्रिटेन की इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में लगातार कमी और बढ़ते घाटे के मद्देनजर चीन में वित्तीय भागीदारों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र ऐसा है, जिसमें कंपनी नकदी के प्रवाह के बिना काम नहीं कर सकती. इस कारोबार में उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी विकास के लिए लगातार निवेश करना पड़ता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.