मालगाड़ी के डिब्बों की खरीद करने पर 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी Coal India
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने समय पर कोयले की ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए 700 करोड़ रुपये की लागत से 40 मालगाड़ी खरीदने का फैसला किया है. मालगाड़ी की खरीद सामान्य वैगन निवेश योजना के तहत की जायेगी. इसे भी देखें : कोयला उद्योग के लिए टोरी-शिवपुर रेल लाइन शुरू […]
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने समय पर कोयले की ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए 700 करोड़ रुपये की लागत से 40 मालगाड़ी खरीदने का फैसला किया है. मालगाड़ी की खरीद सामान्य वैगन निवेश योजना के तहत की जायेगी.
इसे भी देखें : कोयला उद्योग के लिए टोरी-शिवपुर रेल लाइन शुरू होना लाभकारी : पीयूष गोयल
कंपनी ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी के निदेशक मंडल ने करीब 700 करोड़ रुपये में 40 रैक की खरीद को मंजूरी दे दी है. एक रैक में 59 डिब्बे होते हैं.
एक अनुमान के अनुसार, एक रैक से 14 लाख टन सालाना कोयले की ढुलाई की जा सकती है. कोल इंडिया ने कहा कि कोल इंडिया के ये डिब्बे केवल कंपनी के कोयले की ढुलाई में उपयोग किये जायेंगे. इससे बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति को गति दी जा सकेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.