वित्त मंत्रालय ने RBI के डिप्टी गवर्नर के लिए आवेदन आमंत्रित किये, विरल आचार्य के इस्तीफे से खाली है पद

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ है. मंत्रालय ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा कि नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होगी और संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 5:47 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ है. मंत्रालय ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा कि नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होगी और संबंधित व्यक्ति पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र होंगे. आवेदनकर्ता की उम्र 24 जुलाई को 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसे भी देखें : भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्तीफा दिया

मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस के अनुसार, आवेदनकर्ताओं के पास सामान्य प्रशासन में कम-से-कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए. इसमें सचिव स्तर या उसके समकक्ष पद पर काम करने वाले अधिकारी शामिल हैं. जिन लोगों के पास भारतीय या अंतररष्ट्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थान में कम-से-कम 25 साल का अनुभव है, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

नोटिस के अनुसार, इस पद के लिए वेतनमान 2.25 लाख रुपये (लेवल 17) है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. इसमें यह भी कहा गया है कि वित्तीय क्षेत्र नियामकीय नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) पात्रता के आधार पर आवेदन नहीं करने वाले किसी अन्य व्यक्ति के चयन और उसके बारे में सिफारिश करने को भी स्वतंत्र है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version