रवि कपूर ने कपड़ा सचिव और गुरुप्रसाद माहपात्र ने DPIIT सचिव का ग्रहण किया पदभार

नयी दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि कपूर ने गुरुवार को कपड़ा मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाल लिया. वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन रहे गुरुप्रसाद माहपात्र ने वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले आंतरिक व्यापार एवं उद्योग संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव का पदभार संभाला. इसे भी देखें : AAI चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 9:09 PM

नयी दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि कपूर ने गुरुवार को कपड़ा मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाल लिया. वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन रहे गुरुप्रसाद माहपात्र ने वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले आंतरिक व्यापार एवं उद्योग संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव का पदभार संभाला.

इसे भी देखें : AAI चेयरमैन ने कहा, सरकार अगले चरण में 20-25 हवाई अड्डों का करेगी निजीकरण

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कपूर 2016 से 2019 तक असम के अतिरिक्त मुख्य सचिव रह चुके हैं. उनके पास खान एवं खनिज, वन एवं पर्यावरण, पूर्व की ओर देखो नीति से जुड़े मामले और लोक उपक्रम विभाग की जिम्मेदारी थी. इससे पहले 2011 से 2016 के बीच कपूर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके पास भारत का आसियान देशों के साथ व्यापार, इंजीनियरिंग निर्यात और निर्यात संवर्द्धन कार्यक्रम का जिम्मा था. वह इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं.

बयान के मुताबिक, गुरुप्रसाद माहपात्र ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन के तौर पर कई रणनीतिक बदलाव किये. उन्होंने हवाईअड्डा बुनियादी विकास क्षेत्र में उत्कृष्टता पाने की दिशा में काम किया. उन्होंने इसे सिर्फ मेट्रो शहरों के हवाईअड्डों तक नहीं, बल्कि दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों तक भी बढ़ाया. वह वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.

वहां उन्होंने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) और सार्वजनिक खरीद इत्यादि संवर्द्धन के लिए काम किया. वह गुजरात के सूरत और अहमदाबाद के निगमायुक्त भी रह चुके हैं. गुरुप्रसाद माहपात्र ने अब वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले आंतरिक व्यापार एवं उद्योग संवर्द्धन विभाग के सचिव का पदभार संभाला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version