20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से छिना पांचवीं अर्थव्यवस्था का ताज, ब्रिटेन और फ्रांस ने लगायी एक-एक पायदान की छलांग

नयी दिल्ली : भारत से दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था का ताज छिन गया है. इसका कारण यह है कि वैश्विक रैंकिंग में ब्रिटेन और फ्रांस ने एक-एक पायदान की छलांग लगायी है. विश्व बैंक की ओर से एकत्र किये गये आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन और फ्रांस का एक-एक पायदान छलांग लगाने के बाद भारत की […]

नयी दिल्ली : भारत से दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था का ताज छिन गया है. इसका कारण यह है कि वैश्विक रैंकिंग में ब्रिटेन और फ्रांस ने एक-एक पायदान की छलांग लगायी है. विश्व बैंक की ओर से एकत्र किये गये आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन और फ्रांस का एक-एक पायदान छलांग लगाने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था फिलहाल सातवें पायदान पर पहुंच गया है. भारत के सिर पर पांचवीं अर्थव्यवस्था का ताज साल 2017 से अब तक सजा था, जबकि ब्रिटेन और फ्रांस सातवें नंबर पर सूची में बने हुए थे. अब भारत को पछाड़कर ब्रिटेन दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है, जबकि फ्रांस छठे स्थान का ताज हासिल किया है.

इसे भी देखें : 2019 में ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा भारत

विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2018 में 3.01 फीसदी बढ़ी, जबकि 2017 में इसमें 15.27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी. इसी तरह, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 2018 के दौरान 6.81 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जिसमें इससे एक सल पहले केवल 0.75 फीसदी का उछाल आया था. इसके साथ ही, फ्रांस की अर्थव्यवस्था 2018 में 7.33 फीसदी बढ़ी, जो इसके पिछले साल केवल 4.85 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी.

अर्थशास्त्रियों के अनुसार, सूची में भारत के सातवें स्थान पर आने के पीछे अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये का कमजोर होना है. सही मायने में वर्ष 2017 के दौरान अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में तीन फीसदी का उछाल आया था, लेकिन 2018 के दौरान भारतीय मुद्रा में करीब पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गी. इस वजह से भारत की अर्थव्यवस्था अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पिछले साल की तुलना में वर्ष 2018 में धीमी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें