2000 रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई सुविधा

नयी दिल्ली : रेलयात्रियों के लिए देश भर में करीब दो हजार रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में अजमेर मंडल का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन निशुल्क वाईफाई सुविधा वाला देश का 2000वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 8:13 PM

नयी दिल्ली : रेलयात्रियों के लिए देश भर में करीब दो हजार रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में अजमेर मंडल का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन निशुल्क वाईफाई सुविधा वाला देश का 2000वां स्टेशन बन गया है.

रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेलटेल ने रेलवे स्टेशनों को डिजिटल समावेश का मंच बनाने के लिए निशुल्क वाईफाई सुविधा की शुरुआत की. पहले चरण में देश के 1600 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी.

अब रेलटेल ने शेष स्टेशनों पर इंटरनेट की सुविधा देने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ समझौता किया है. उन्होंने एक सरकारी बयान में बताया कि उनकी टीम वाई फाई उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे काम कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version