एचटी मीडिया को 32.67 करोड़ का भारी मुनाफा

नयी दिल्ली:जून 2014 की तिमाही के दौरान एचटी मीडिया का कुल मुनाफा 32.67 करोड़ रहा.यह मुनाफा 540.51 करोड रुपये की कुल से हुआ.जबकि पिछले साल कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 47.49 करोड रपए का मुनाफा दर्ज किया था और उसकी कुल बिक्री 532.23 करोड रपए थी. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 3:28 PM

नयी दिल्ली:जून 2014 की तिमाही के दौरान एचटी मीडिया का कुल मुनाफा 32.67 करोड़ रहा.यह मुनाफा 540.51 करोड रुपये की कुल से हुआ.जबकि पिछले साल कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 47.49 करोड रपए का मुनाफा दर्ज किया था और उसकी कुल बिक्री 532.23 करोड रपए थी.

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही नतीजे की तुलना पिछले साल की इसी अवधि से नहीं की जा सकती क्योंकि उसने संयुक्त उद्यम एचटी बुर्डा मीडिया लिमिटेड की अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी पिछले साल सितंबर में जर्मन भागीदारी बुर्डा ड्रक जीएमबीएच को बेची थी.

जून 2014 की तिमाही में एचटी मीडिया का कुल खर्च 511.76 करोड रपए रहा जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 484.81 करोड रपए था. गौरतलब है शोभना भरतिया एचटी मीडिया ग्रुप की प्रमुख हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version