19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार: नौवें दिन मंदी, फिर भी सेंसेक्‍स 26000 के पार, निफ्टी 7830

मुंबई : पिछले आठ दिनों से लगातार तेजी पर रहा सेंसेक्‍स आज फिसल गया. शुरुआत में बढत के साथ सेंसेक्‍स 26 हजार से उपर के अंक पर था, लेकिन बाजार बंद होने से पहले ही 145 अंक टूट गया, और अपने रिकार्ड उच्चस्तर से नीचे 26,126.75 अंक पर आ गया. बडी कंपनियों के शेयरों में […]

मुंबई : पिछले आठ दिनों से लगातार तेजी पर रहा सेंसेक्‍स आज फिसल गया. शुरुआत में बढत के साथ सेंसेक्‍स 26 हजार से उपर के अंक पर था, लेकिन बाजार बंद होने से पहले ही 145 अंक टूट गया, और अपने रिकार्ड उच्चस्तर से नीचे 26,126.75 अंक पर आ गया. बडी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्‍स में गिरावट आयी. निवेशकों ने हाल की तेजी को अत्‍यधिक मानते हुए मुनाफा काटा.

पिछले आठ सत्रों में 1,265 अंक की बढत दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक और नए सर्वकालिक उच्चस्तर 26,300.17 अंक तक पहुंचा. बाद में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) व घरेलू कोषांगों की मुनाफावसूली से अंत में यह 145.10 अंक या 0.55 फीसद के नुकसान से 26,126.75 अंक पर आ गया. लगातार पिछले दो दिन में सेंसेक्‍स ने नया रिकार्ड स्तर छुआ था. गुरुवार को सेंसेक्‍स 26,271.85 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ था. इसने कारोबार के दौरान दिन का सर्वकालिक उच्च स्तर 26,292.66 अंक भी छुआ था.

नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी रिकार्ड स्तर 7,840.95 अंक को छूने के बाद 7,800 अंक के स्तर से नीचे आ गया. बिकवाली दबाव में अंतत: निफ्टी 40.15 अंक या 0.51 प्रतिशत के नुकसान से 7,790.45 अंक पर बंद हुआ. कल निफ्टी 7,830.60 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था. पिछले आठ सत्रों में निफ्टी में 376.45 अंक या 5.05 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ था.

कारोबारियों ने कहा कि बाजार अत्यधिक खरीद की स्थिति में है और निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाते हुए कुछ बिकवाली की. रियल्‍टी धातु, बिजली, पीएसयू व तेल एवं गैस क्षेत्र में बिकवाली का दबाव अधिक रहा.

विप्रो के शेयर में 4.5 प्रतिशत व इन्फोसिस में 0.89 प्रतिशत की गिरावट आई। सेंसेक्‍स की कंपनियों में टाटा मोटर्स व भेल में सबसे अधिक नुकसान रहा. आईसीआईसीआई बैंक व रिलायंस इंडस्टरीज के शेयरों में भी गिरावट आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें